19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने महिला को मार डाला

बरकट्ठा/चलकुशा (हजारीबाग) : सुदन पंचायत की चिनगी तिलैयाटांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने फसल की रखवाली कर रही मसोमात मेगनी (55) को कुचल कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वहीं, वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की […]

बरकट्ठा/चलकुशा (हजारीबाग) : सुदन पंचायत की चिनगी तिलैयाटांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने फसल की रखवाली कर रही मसोमात मेगनी (55) को कुचल कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

वहीं, वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात 12 से 14 की संख्या में हाथियों का एक झुंड सरिया, गिरिडीह के जंगल की ओर से गांव पहुंचा.

हाथियों ने गांव के तेजन सिंह के खपरैल मकान को तोड़ दिया. फिर मेघनी मसोमात, पेजन सिंह कालीचरण केकई एकड़ में लगी मकई, मडुआ अरहर की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने मशाल जला कर शोर मचा कर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा.सूचना पर बरही एसडीओ बी प्रसाद कृष्ण बीडीओ मनोज कुमार घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें