Advertisement
इचाक और बरकट्ठा में हाथियों ने मचाया उत्पात
इचाक, बरकट्ठा :जारीबाग जिले के इचाक और बरकट्ठा में जंगली हाथियों ने फिर तबाही मचायी. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. शनिवार को इचाक स्थित बभनी गांव में शाम ढलते ही जंगली हाथियों का झुंड घुस गया. बासुदेव सिंह घटवार के घर को ढाह दिया. तीन क्विंटल चावल और सात क्विंटल धान खा गया. कई अन्य घरों […]
इचाक, बरकट्ठा :जारीबाग जिले के इचाक और बरकट्ठा में जंगली हाथियों ने फिर तबाही मचायी. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. शनिवार को इचाक स्थित बभनी गांव में शाम ढलते ही जंगली हाथियों का झुंड घुस गया. बासुदेव सिंह घटवार के घर को ढाह दिया. तीन क्विंटल चावल और सात क्विंटल धान खा गया.
कई अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने डुगडुगी बजा कर और मशाल जला कर हाथियों को खदेड़ दिया. सूचना के बावजूद वनकर्मियों का दल गांव नहीं पहुंचा, इससे लोगों में आक्रोश है.
नष्ट कर दिया फसल : हाथियों के झुंड ने बरकट्ठा के कोनहराकला गांव में भी उत्पात मचाया. ईख और सरसों की फसल को नष्ट कर दिया. जंगली हाथी जीटी रोड पार कर कोनहराखुर्द गांव में घुसने जा रहे थे.
ग्रामीणों ने मशाल जला कर हाथियों के झुंड को पुन: इचाक के जंगलों की ओर खदेड़ दिया. हाथियों की संख्या लगभग 20 थी. हाथियों के झुंड के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश करने से लोगों में भय का माहौल है.ग्रामीणों ने भय से रात भर जाग कर पहरेदारी की. वन अधिकारियों को भी सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement