14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉलीक्रॉस मिशन का 170वां स्थापना दिवस मना

हॉलीक्रॉस स्कूल में हुआ आयोजन

हजारीबाग. हॉलीक्रॉस स्कूल में हॉलीक्रॉस मिशन का 170वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के पारंपरिक लोक नृत्य से हुई. संस्थापक फादर थियोडोशियस फ्लोरेंटिनी, मदर मारिया थेरेसा तथा अन्य सिस्टर्स के चित्र पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मिनी अब्राहम, प्रबंधिका सिस्टर शैलेट, सिस्टर पूनम, सिस्टर कुसुम तथा सिस्टर सरोज ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. समूह गीत, लोकनृत्य और आधुनिक नृत्य से वातावरण उल्लासमय बना दिया. कक्षा आठ व नौ के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से जीवन के महत्व का संदेश दिया. प्राचार्या सिस्टर मिनी अब्राहम ने कहा कि वर्ष 1856 में स्विट्ज़रलैंड में फादर थियोडोशियस फ्लोरेंटिनी, मदर मारिया थेरेसा और अंतरराष्ट्रीय सिस्टर्स की मंडली द्वारा स्थापित इस मिशन का उद्देश्य मानवता की सेवा और शिक्षा के माध्यम से नैतिक एवं चरित्र निर्माण करना है. सिस्टर शैलेट ने भी विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अंत में विद्यार्थियों ने सिस्टर्स को कार्ड एवं पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों की सहभागिता रही.

सुबह हॉलीक्रॉस चर्च में हुई पूजन विधि

इससे पूर्व हॉलीक्रॉस चर्च में रविवार की सुबह पूजन विधि हुई. हॉलीक्रॉस दीपूगढ़ा के फादर सुशील ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी संख्या में धर्मबहनें कार्य कर रही हैं. उन्होंने पूजन विधि के समय प्रभु के समक्ष अपनी प्रतिज्ञा दोहरायी. पूजन विधि के बाद धर्म बहनों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel