31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर्बल बत्ती से मरेंगे मच्छर

1हैज7में- हर्बल बत्ती व लालटेन.हजारीबाग. हर्बल से बनायी गयी बत्ती को जला कर लोग अब मच्छर को मार सकते हैं. जड़ी-बूटी के लिक्विड से बनायी गयी बत्ती कोई भी कांच की शीशी में थोड़ा सा केरोसिन डाल कर जलाने से मच्छर मर जाता है. उक्त जानकारी नागपुर से आये नीतीश और अली हिफाजत ने दी. […]

1हैज7में- हर्बल बत्ती व लालटेन.हजारीबाग. हर्बल से बनायी गयी बत्ती को जला कर लोग अब मच्छर को मार सकते हैं. जड़ी-बूटी के लिक्विड से बनायी गयी बत्ती कोई भी कांच की शीशी में थोड़ा सा केरोसिन डाल कर जलाने से मच्छर मर जाता है. उक्त जानकारी नागपुर से आये नीतीश और अली हिफाजत ने दी. उन्होंने बताया कि यह एक बत्ती रोशनी के साथ एक माह तक चलता है. यह बत्ती कड़ू नीम, नीलगिरी, संतरे के छिलके और एपथेरिया नाम का एक पौधा, जो पश्चिम बंगाल में पाया जाता है से बनायी गयी है. इस बत्ती को हजारीबाग शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बत्ती का कोई साइड इफेक्ट नहीं होती है. इसका प्रचार-प्रसार भी जगह-जगह किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह बत्ती सभी दुकानों में उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें