23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विष्णुगढ़ में 15वां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

इस साल 70 टीमों ने लिया है हिस्सा

विष्णुगढ़. सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत 15वां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट प्लस टू उवि विष्णुगढ़ खेल मैदान में शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में पिछले साल के मुताबिक इस साल 10 टीमें अधिक शामिल हुई हैं. कुल 70 टीमों ने हिस्सा लिया है. सांसद मनीष जायसवाल ने मैच का उदघाटरन किया. उदघाटन मैच पिपराटांड़ बनाम खरकी टीम के बीच खेला गया. निर्णायक की भूमिका में राजू रवानी, भुनेश्वर यादव, प्रकाश राणा, अवधेश सोनी और अशोक सिंह है. मौके पर नशा मुक्त जीवन का संकल्प लिया गया. स्थानीय एंबीशन स्कूल की बच्चियों ने आकर्षक नृत्य पेश किया. सांसद ने कहा कि राष्ट्र और समाज के सर्वांगीण विकास में खेल का विशेष महत्व है. इसी उद्देश्य के साथ साल 2016 से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हजारीबाग सदर विधानसभा से हुआ. यह राज्य का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है. इस टूर्नामेंट के आयोजन का लक्ष्य ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें मैदान से जोड़कर नशामुक्त और स्वस्थ जीवन जीने को प्रेरित करना है. मौके पर सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, रंजन चौधरी, अजय कुमार साहू, इंद्र नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, किशोरी राणा, विशाल वाल्मीकि, जुगनू सिंह, शंकर करमाली, फुलेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, दीपू कुमार वर्णवाल, बलदेव बाबू, प्रेमचंद प्रसाद, वीरेंद्र कुमार वीरू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel