हजारीबाग : सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई से प्राप्त मूर्तियों व अन्य अवशेषों की प्रदर्शनी 09-10 फरवरी को खुदाई स्थल पर लगायी जायेगी. यह जानकारी विभाग के निदेशक डॉ राजेंद्र देहुरी ने दी. उन्होंने बताया कि दो दिन पुरातत्व विभाग प्रदर्शनी के दौरान मिले अवशेषों को लोगों के अवलोकन के लिए रखा जायेगा.
इस दौरान जिले के लोग झारखंड व हजारीबाग के इतिहास को जान सकेंगे. हजारीबाग के छात्र, इतिहास में रुचि रखनेवाले लोग शामिल होंगे. पुरातत्व विभाग के सहायक निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस खुदाई स्थल से मिले अवशेषों की तस्वीर, खुदाई स्थल से मिली मूर्तियां, अलंकृत ईंट, मृद भांड के अवशेष, लोहे की कील, पत्थर के वस्तु अवशेष व अन्य अलंकृत मूतियों की प्रदर्शनी में लगायी जायेगी.