31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

328 युवाओं को मिला रोजगार

युवाओं को सरकारी लाभ पहुंचाना लक्ष्य: डीसी हजारीबाग : आइटीआइ परिसर में नियोजन विभाग की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला सह भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का उदघाटन डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने किया. डीसी ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों के बीच सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंदों तक पहुंचाना है. विभिन्न […]

युवाओं को सरकारी लाभ पहुंचाना लक्ष्य: डीसी

हजारीबाग : आइटीआइ परिसर में नियोजन विभाग की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला सह भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का उदघाटन डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने किया.
डीसी ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों के बीच सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंदों तक पहुंचाना है. विभिन्न पंचायतों व प्रखंडों में जनता दरबार आयोजित कर समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जा रहा है. कंपनियां बेरोजगारों की क्षमता, हुनर के आधार पर रोजगार देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा नियोजनालय को सुदृढ़ करना है. शिक्षित बेरोजगार नियोजन कार्यालय में अपना निबंधन करायें.
निबंधित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण सहित उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार देने के लिए जिला प्रशासन के पास कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. डीसी ने कहा युवा अपने नियमित पढ़ाई के अलावा बाजार की मांग अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी क्षमता हासिल करें. हजारीबाग में रोजगार के लिए काफी रिक्तियां निकाली जाती है.
नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत ने कहा कि रोजगार मेला में युवक-युवतियों ने आकर जानकारी ली. विभिन्न प्रतिष्ठानों के माध्यम से 328 बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया. संस्थान प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने में सहायता प्रदान करती है. 20 स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर आइसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, सहायक निदेशक नियोजन शाधु शरण, पंकज कुमार गिरी, प्रधान लिपिक व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें