बरही : हजारीबाग के बरही जीटी रोड पर पूर्वी बाइपास के पास मंगलवार को टैंकर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में पिंटू पासवान (19 वर्ष, पिता-शत्रुघ्न पासवान), राजेश यादव (20, पिता ननहू यादव) व टिंकू भुइयां (19, पिता बिरजू भुइंया) शामिल हैं. तीनों सिंगपुर गांव के रहनेवाले थे. घटना दोपहर करीब दो बजे घटी. बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक से सिंगपुर गांव से बरही जा रहे थे.
इसी दौरान टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया. बरही पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दी. लोगों को पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति थी. उनका कहना था कि परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्यों भेजा गया. जाम की सूचना मिलने पर बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया.