25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग जिले में खोले गये हैं 25 धान क्रय केंद्र

हजारीबाग : जिले में किसानों के धान खरीदने के लिए 25 धान क्रय केंद्र खोले गये हैं. यह क्रय केंद्र पिछले 26 दिसंबर 2019 से धान की खरीदारी कर रहे हैं. किसानों से पैक्स दो हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहा है. धान क्रय केंद्र के खुलने से बिचौलियों की मनमानी […]

हजारीबाग : जिले में किसानों के धान खरीदने के लिए 25 धान क्रय केंद्र खोले गये हैं. यह क्रय केंद्र पिछले 26 दिसंबर 2019 से धान की खरीदारी कर रहे हैं. किसानों से पैक्स दो हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहा है. धान क्रय केंद्र के खुलने से बिचौलियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा. वहीं किसान क्रय केंद्र खुलने से बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर धान नहीं बेचना पड़ रहा है. धान क्रय केंद्र से किसान खुश नजर आ रहे हैं.

कहां-कहां खुले है धान क्रय केंद्र: विष्णुगढ़ में अचलजामो पैक्स, चुरचू में चुरचू पैक्स, बड़कागांव में बड़कागांव पश्चिमी, हरली, नापाखुर्द व नयाटांड़ पैक्स, बरही में रसोइया धमना, गौरियाकरमा पैक्स, कटकमदाग में सलगावां, बेस पैक्स, पदमा में बिहारी व पिंडारकोन पैक्स, चौपारण में बेला व दादपुर पैक्स, डाड़ी में डाड़ी पैक्स, कटकमसांडी में कटकमसांडी पैक्स, चलकुशा में मनैया पैक्स, बरकट्ठा में चुगलामो पैक्स, इचाक में बरियठ पैक्स, सदर में मेरू व हरहद पैक्स, दारू में महेशरा पैक्स, केरेडारी में पेटो व केरेडारी पैक्स में धान की खरीदारी शुरू हो गयी है.
एसएमएस के माध्यम से धान की खरीदारी: पैक्स के संचालक पंजीकृत किसानों को एसएमएस के माध्यम धान खरीदारी की तिथि की जानकारी देंगे. उसी निर्धारित तिथि के अनुसार किसानों को पैक्स में धान लेकर जाना होगा. पैक्स संचालक को धान बेचने वाले किसान की पूरी जानकारी जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी.
इसके बाद धान की भुगतान राशि उनके खाते में भेजी जायेगी. यदि राइस मिल धान लदे किसान के वाहन को बिना किसी कारण को लंबे समय तक रोक कर रखता है, तो उसका हर्जाना मिल मालिक को चुकाना पड़ेगा. इधर, महेशरा पैक्स के संचालक देवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान किसी भी बिचौलिये के हाथों धान को नहीं बेंचे. उनका धान सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर पैक्स खरीदेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें