हजारीबाग : बंगलादेश के नागरिक डॉ जमील की रिहाई अप्रैल 2020 में जेपी केंद्रीय कारा से होगी. पासपोर्ट और वीजा नहीं रहने के मामले में डॉ जमील को धनबाद से गिरफ्तार किया गया था.
धनबाद जेल से चार माह पहले डॉ जमील को हजारीबाग जेल स्थानांतरित किया गया था. यह जानकारी कारा अधीक्षक हामिद अख्तर ने दी. डॉ जमील को रिहाई के बाद बंगलादेश की नागरिकता की जांच होने तक अस्थायी डिटेंशन सेंटर में ही रखा जायेगा.