30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में विकास की लंबी लकीर खींचने का मैंने काम किया है : मनीष

हजारीबाग : हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने 51812 (23.96 प्रतिशत) वोट से जीत दर्ज की है.झारखंड में वे भाजपा उम्मीदवारों में सबसे अधिक मतों से जीतनेवाले विधायक बने. मनीष को 106208 (49.12 प्रतिशत) मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता को 54396 (25.16 प्रतिशत) वोट मिले. झाविमो के मुन्ना सिंह […]

हजारीबाग : हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने 51812 (23.96 प्रतिशत) वोट से जीत दर्ज की है.झारखंड में वे भाजपा उम्मीदवारों में सबसे अधिक मतों से जीतनेवाले विधायक बने. मनीष को 106208 (49.12 प्रतिशत) मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता को 54396 (25.16 प्रतिशत) वोट मिले.

झाविमो के मुन्ना सिंह को 31885 (14.75 प्रतिशत) वोट मिले. मनीष की जीत के बाद समर्थक प्रखंडों व शहरों में जीत की खुशी मना रहे हैं. मनीष जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव खत्म होते ही मैं पूरे विधानसभा का प्रतिनिधि बन गया हूं. अपनी तरफ से सारे गिलवे-शिकायत दूर कर दी.अब एक ही एजेंडा हजारीबाग का विकास है. मनीष जायसवाल ने प्रभात खबर प्रतिनिधि से बात की.

सवाल : सत्ता दल से विपक्षी दल के विधायक बनने पर क्या कहना है.
जवाब : सत्ता दल में रहने के बाद भी उदंडता कार्यशैली में नहीं थी. हजारीबाग के विकास के लिए लंबी लकीर खींचने का काम किया हूं. विपक्ष की भूमिका भी सकारात्मक रूप से निभाऊंगा. भाजपा की सरकार में सभी विधायकों को योजनाएं एक समान स्वीकृत हो रही थीं. भेदभाव नहीं था. मुझे विश्वास है कि वह पैमाना आगे भी रहेगा.
सवाल : जीत के अंतर और प्रतिशत को आशा के अनुरूप मानते हैं.
जवाब : लोकतंत्र में नंबर का गेम है. जनता ने जो वोट और प्रतिशत दिया है.वह अपने काम के अनुरूप मानता हूं.
सवाल : हजारीबाग शहर की ट्रैफिक समस्या व सौंदर्यीकरण के लिए क्या करेंगे़
जवाब : हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पूरे मास्टर प्लान बना कर काम शुरू किया जायेगा. पिछले कार्यकाल में बाइपास और कई सड़कों को बनावा लिया हूं. रिंग रोड का काम भी शुरू हो गया है. ट्रैफिक थाना, अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के साथ सभी चौक-चौराहों और सड़कों पर डिवाइडर समेत सभी काम होंगे. इसमें जनता का भी सहयोग लेंगे. सौंदर्यीकरण के प्रयास के तहत सड़कों को बेहतर और सड़क के दोनों ओर लाइटिंग समेत कई काम होंगे.
सवाल : पर्यटन के विकास के लिए क्या पहल करेंगे.
जवाब : झील, कनहरी-पहाड़, छड़वा डैम , बहोरनपुर जहां बौद्धकालीन अवशेष मिल रहे हैं, इन सारे क्षेत्रों को पर्यटन के लिए विकसित करायेंगे.
सवाल : अपने समर्थकों को क्या संदेश देना चाहते हैं.
जवाब : भाजपा की सरकार नहीं बनने पर निराश नहीं होना है. समाजसेवा व संघर्ष कर क्षेत्र के विकास में सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें