12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह आठ बजे शुरू होगी मतों की गिनती

चार विस क्षेत्रों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हजारीबाग : जिला प्रशासन ने चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में होगी. 20-बरकट्ठा निर्वाचन क्षेत्र के 470 मतदान केंद्रों से प्राप्त मतों की गणना हॉल नंबर तीन में होगी. इस […]

चार विस क्षेत्रों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

हजारीबाग : जिला प्रशासन ने चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में होगी. 20-बरकट्ठा निर्वाचन क्षेत्र के 470 मतदान केंद्रों से प्राप्त मतों की गणना हॉल नंबर तीन में होगी. इस हॉल में 20 टेबल होंगे व मतगणना 24 राउंड में पूरी होगी. 21- बरही विधानसभा क्षेत्र के 402 मतदान केंद्रों की गिनती हॉल नंबर चार में होगी.

इसमें 20 टेबल होंगे व 21 राउंड में गिनती पूरी होगी. 24-मांडू विधानसभा क्षेत्र के 520 मतदान केंद्रों की गिनती हॉल नंबर एक में होगी. इसमें 20 टेबल होंगे व 26 राउंड में मतगणना पूरी होगी. 25-हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के 486 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती हॉल नंबर दो में होगी. इसमें 20 टेबल होंगे व 25 राउंड में मतगणना पूरी होगी.

चुस्त-दुरुस्त होगी विधि-व्यवस्था: डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बरकट्ठा, बरही, मांडू व हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके सफल संचालन के लिए विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. मतगणना कार्यों को सफल बनाने के लिए 20-बरकट्ठा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी संतोष सिंह, एलआरडीसी, बरही व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों में बीडीओ-बरकट्ठा, बीडीओ-जयनगर (कोडरमा) व बीडीओ-इचाक को हजारीबाग की जिम्मेदारी दी गयी है.

21-बरही विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ बरही व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों में बीडीओ-बरही, बीडीओ-चौपारण व बीडीओ पदमा शामिल हैं. 24-मांडू विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी दिलीप तिर्की, अपर समाहर्ता, हजारीबाग व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों में बीडीओ-डाड़ी, सीओ-मांडू व रामगढ़ व विष्णुगढ़ बीडीओ शामिल हैं. 25-हजारीबाग विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी मेघा भारद्वाज, सदर एसडीओ एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों में बीडीओ-कटकमसांडी, बीडीओ-सदर व बीडीओ-कटकमदाग शामिल रहेंगे. डीसी ने बताया कि मतगणना परिसर में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

वाहनों की पार्किंग सीआरपीएफ कैंप, कर्मियों के वाहनों की पार्किंग आइटीआइ मैदान होगी. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. फर्स्ट एड के लिए मेडिकल टीम, जिसमें दो चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी जीवनरक्षक दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे.

एक एंबुलेंस उपलब्ध रहेगा. आरओ, एआरओ टेबुल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों व कंप्यूटर ऑपरेटर का 21 दिसंबर को 10.30 बजे से सूचना भवन व 22 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतगणना हॉल में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें