14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग गिरोह के चार सदस्य हिरासत में

हजारीबाग : कचहरी चौक के निकट मुंबई से काम कर घर वापस लौट रहे युवक से 1900 रुपये की ठगी हुई. ठगी का शिकार युवक पदमा प्रखंड के चंपाडीह गांव का गोंविद कुमार मेहता है. ठगी होने की शिकायत करने जब युवक सदर थाना पहुंचा तो सदर थाना परिसर में उससे ठगी करनेवाले एक आरोपी […]

हजारीबाग : कचहरी चौक के निकट मुंबई से काम कर घर वापस लौट रहे युवक से 1900 रुपये की ठगी हुई. ठगी का शिकार युवक पदमा प्रखंड के चंपाडीह गांव का गोंविद कुमार मेहता है.

ठगी होने की शिकायत करने जब युवक सदर थाना पहुंचा तो सदर थाना परिसर में उससे ठगी करनेवाले एक आरोपी को घूमता देख पहचान लिया. उसने सदर थाना के एक सिपाही को इसकी जानकारी दी. सदर पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिया गया आरोपी मासीपीढ़ी निवासी हसन है.

भुक्तभोगी ने बताया : भुक्तभोगी गोविंद ने बताया कि मुंबई से काम कर घर जा रहा था. डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के निकट पैदल कुछ सामान खरीद कर गाड़ी पर बैठने जा रहा था. इसी क्रम में दो लोगों ने एक कंगन गिरा दिया. कंगन उठाने की बात ठग ने कही. इसके बदले 1900 रुपये ले लिया.

कंगन पीतल का है. शिकायत करनेवाला पहुंचा तो एक ठग सदर थाना में दिखा. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सदर पुलिस ने चार अगस्त को ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में जमील, असलम, छोटू और हसन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें