हजारीबाग : सदर विधानसभा के सदर प्रखंड उत्क्रमित मवि डुमर और उत्क्रमित उवि सरौनी में मतदान को लेकर उत्साह था. डूमर स्कूल के बूथ नंबर 418, 419 एवं 420 में सुबह छह बजे से मतदान करने युवा आने लगे थे. ठंड के बावजूद मतदान को लेकर काफी उत्साह था. मतदान निर्धारित समय सात बजे शुरू हो गया था. कुछ क्षण के लिए बूथ नंबर 419 में इवीएम मशीन का बटन ने काम करना बंद कर दिया, लेकिन इसे ठीक कर लिया गया. मतदान में कहीं बाधा नहीं आयी.
Advertisement
सदर के डुमर एवं सरौनीकला में ठंड के बाद भी थम नहीं रहा था मतदाताओं का उत्साह
हजारीबाग : सदर विधानसभा के सदर प्रखंड उत्क्रमित मवि डुमर और उत्क्रमित उवि सरौनी में मतदान को लेकर उत्साह था. डूमर स्कूल के बूथ नंबर 418, 419 एवं 420 में सुबह छह बजे से मतदान करने युवा आने लगे थे. ठंड के बावजूद मतदान को लेकर काफी उत्साह था. मतदान निर्धारित समय सात बजे शुरू […]
युवाओं में पहले वोट देने की होड़ थी.आठ बजते ही महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं की कतार लग गयी. इस मतदान केंद्रों पर सरौनीखुर्द और डुमर के मतदाता मतदान कर रहे थे. महिलाओं को उनके पति मोटरसाइकिल से बूथ तक पहुंचा रहे थे. बुजुर्गों को टेंपो से लाया जा रहा था. बूथ एजेंट शांति से पोलिंग करा रहे थे.
वृद्धों व दिव्यांगों को मिली मदद : उत्क्रमित उवि सरौनी में बूथ संख्या 420, 422,423, और 424 में सरौनीकला एवं चुटियारो के महिला-पुरुष मतदाता जल्द वोट करने के लिए बेचैन थे. वृद्धों को बूथ तक ले जाने पर युवा मदद कर रहे थे. कुछ देर काफी लंबी कतार लंगी. फिर सामान्य हो गया. मतदान केंद्र पर पूरी तरह शांति एवं उत्साह का माहौल था.
नि:शक्त ट्राइ साइकिल से आकर मतदान कर रहे थे. इसी तरह सिलवार, रोला, केशुरा, अमृतनगर में स्कूलों में बने मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष, युवक एवं युवतियां वोट देने के लिए बारी का इंतजार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement