हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी मुस्लिम गलर्स स्कूल के बूथ 238 में मतदानकर्मी को फोन पर बात करना महंगा पड़ा. मतदानकर्मी जगदीश पासवान को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया. मतदानकर्मी रैलीगढा स्थित कोलियरी में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर पदस्थापित हैं.
बताया जाता है कि बूथ नंबर 238 में निर्वाचन विभाग के द्वारा वेव कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. इस मतदान केंद्र पर सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निर्वाचन को वेव कास्ट किया जा रहा था. मतदानकर्मी को वेव कास्ट सिस्टम की जानकारी नहीं थी. मतदान के दौरान बूथ पर कर्मी मोबाइल से किसी से बात कर रहा था. इसी को लेकर कार्रवाई की गयी.