हजारीबाग : जिले के बहोरनपुर में चल रहे पुरातत्व विभाग की खुदाई को देखने शुक्रवार को विभावि भू-गर्भशास्त्र के पीजी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण के तहत पहुंचे. इसका नेतृत्व वीसी प्रो रमेश शरण कर रहे थे. कुलपति ने खुदाई स्थल के आलावा कई अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. उन्होंने कहा खुदाई के बाद बहोरनपुर झारखंड का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनेगा.
विभावि के छात्रों ने पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों से खुदाई से जुड़े कई सवाल पूछे. छात्रों ने जानना चाहा कि अब तक की खुदाई में किन-किन वस्तुओं के अवशेष मिले हैं.ज्ञात हो कि बहोरनपुर में खुदाई दो सप्ताह से चल रहा है. जैसे-जैसे खुदाई आगे बढ़ रही है, जमीन के नीचे दबे दीवार मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी नयी दीवार मिली है. अब तक खुदाई में वृताकार दीवार, सीधा दीवार, लाल रंग के मृदभांड के अवशेष, अलंकृत मृदभांड, लोहे के कील मिले हैं.