बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम बरकनगांगो में एक नाबालिग का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस बाबत बरकनगांगो निवासी पीड़िता के पिता मोहम्मद कयूम ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ग्राम बरकनगांगो निवासी महफूज अंसारी, पिता मुस्तकिम अंसारी पर शादी का प्रलोभन देकर पिछले एक माह से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
कयूम ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब महफूज अंसारी से शादी करने के लिए कहा, तो उसने इससे साफ-साफ इन्कार कर दिया. इसके पश्चात उसके घर वालों से भी इस बाबत बात की. इस पर महफूज के परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी दी. प्राथमिकी में आरोपी के पिता मुस्तकिम अंसारी, मां जैतून खातून, चाचा कादिर अंसारी, मुबारक अंसारी, चाची अजमेरी खातून को नामजद आरोपी बनाया गया है.