गंगाधर साव की हत्या चार मार्च 2018 को हुई थी, 14 माह बाद हुआ खुलासा
पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने गुमशुदगी का दर्ज कराया था मामला
हत्या के बाद प्रेमी के साथ मुंबई में कर ली शादी
केरेडारी : केरेडारी थाना के पहरा गांव के गंगाधर साव की हत्या मामले का खुलासा केरेडारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को किया. 14 माह तक अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल पत्नी उषा देवी, प्रेमी कृष्णा महतो व पड़ोसी महेंद्र यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गये तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल व प्रेमी कृष्णा महतो के साथ उषा देवी के विवाह का फोटो बरामद किया है.
थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर तीनों आरोपी को बड़कागांव स्थित संजय स्वीट्स दुकान से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस के समक्ष गंगाधर साव की हत्या का खुलासा किया. गंगाधर साव की हत्या चार मार्च 2018 की रात को हुई थी. इसकी प्राथमिकी पत्नी उषा देवी के बयान पर केरेडारी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. बाद में केरेडारी थाना में कांड संख्या 18-18 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था.