बरही : माॅनसून की पहली बारिश ने बरही न्यू काॅलोनी की नालियों की बदतर स्थिति की पोल खोल दी. कॉलोनी की सभी नालियां जाम है. इसकी वजह से बरसात का पानी नालियों की गंदगी को सड़क पर ला दिया.
अर्कजा स्कूल के पुराने भवन के पास से लेकर किराने की दुकान तक नाली अब भी बजबजा रही है. बरसात के पानी के साथ नाली की गंदगी सड़क पर फैल गयी. किराना दुकान के पास से कॉलोनी के पुराने इलाके में जाने के रास्ते की भी बदतर स्थिति है. गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है. इससे कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को स्कूल आने-जाने के क्रम में इसी बजबजाती गंदगी से हो कर आना-जाना पड़ रहा है.