चरही : सीसीएल चरही महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में एरिया वेलफेयर कमेटी की बैठक सीसीएल महाप्रबंधक एसके सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आवास, पानी, बिजली, सफाई, सड़क, स्कूल बस, डॉक्टर, स्पोटर्स, कैटीन, शौचालय, रेस्ट सेलटर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
सीसीएल प्रबंधन ने कहा कि सितंबर माह तक डीएवी विद्यालय को बस उपलब्ध करा दी जायेगी. भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव शंकर सिंह ने कहा कि प्रेमनगर और केदला डीएवी स्कूल में मनमाने तरीके से स्कूल फीस को प्रत्येक साल बढ़ाया जा रहा है, जिसे रोकना होगा. उन्होंने कहा कि सभी परियोजना में मजदूरों को हक व अधिकार मिले. इसके अलावा आवास, बिजली, सड़क, शौचालय समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में रासबिहारी, स्टॉफ ऑफिसर सिविल एलके सिन्हा, वित्त प्रबंधक संगीत कुमार, तापिन साउथ परियोजना पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, तापिन परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, परेज परियोजना पदाधिकारी एसीडेआरआर डब्लू परियोजना पदाधिकारी आनंद कुमार, झारखंड परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता, सीएसआर के मयंक कश्यप, ज्योति कुमार, वेलफेयर कमेटी के शंकर सिंह, द्वारिका सिंह, बसंत कुमार, बसंत राम, खुशीलाल महतो, राजेंद्र कुशवाहा आदि शामिल थे.