21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को बेघर करने की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट, तीन लोग गये जेल

– न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला का हाईकोर्ट में लंबित है मामला चौपारण : न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही ग्राम ककरौला निवासी रूपा यादव, पति पिंटू यादव का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन ससुराल वालों एवं रूपा के बीच दूरियां और बढ़ती जा रही है. […]

– न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला का हाईकोर्ट में लंबित है मामला

चौपारण : न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही ग्राम ककरौला निवासी रूपा यादव, पति पिंटू यादव का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन ससुराल वालों एवं रूपा के बीच दूरियां और बढ़ती जा रही है. रूपा का मामला हाईकोर्ट में लंबित है. इसी बीच एक बार फिर रूपा एवं उसके ससुराल वालों के बीच बुधवार को पुनः विवाद हो गया. घटना के बाद रूपा ने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की.

जब रूपा के शिकायत की जांच करने पुलिस अधिकारी, जवान और महिला पुलिस के साथ कंकरोला पहुंचे तो रूपा के ससुराल वाले पुलिस के साथ ही उलझ गये. धक्का मुक्की में महिला पुलिस को हल्की चोट भी आयी. किसी तरह मामला शांत कर पुलिस ने मौके से रूपा के ससुर उमा यादव, सास शंकुन्तला देवी, ननद मीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस अधिकारी ने भी कराया मामला दर्ज

घटना के बाबत थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. पहला मामला रूपा यादव के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 118/2019 दर्ज किया गया है. पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की को लेकर एएसआई सुबोध कुमार सिंह के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 119/2019 भादवि की धारा 323/353/186/504/34 के तहत दूसरा मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उमा यादव, श‍कुंतला देवी, मीना देवी, संजय यादव, रीना देवी एवं रूपा देवी के पति विजय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

घटना के बाद फरार नामजद अभियुक्तों को पुलिस तलाश रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. शेष नामजद अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजेगी. घटना में महिला चौकीदार आरती देवी एवं मसोमात शुशीला को चोट लगी है. दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक अस्पताल में कराया गया. पीड़िता रूपा यादव की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला पूर्व में थाना कांड संख्या 01/18 के तहत दर्ज है. यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें