10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन से रहेगी जुलूस पर नजर

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के साथ रामनवमी त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने नगर भवन में शांति समिति की बैठक की. बैठक में डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि गत वर्ष रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में शहरवासियों का अहम योगदान रहा. उम्मीद है कि इस वर्ष भी लोगों […]

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के साथ रामनवमी त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने नगर भवन में शांति समिति की बैठक की. बैठक में डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि गत वर्ष रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में शहरवासियों का अहम योगदान रहा. उम्मीद है कि इस वर्ष भी लोगों का सहयोग जिला प्रशासन को मिलेगा.

बीते वर्ष जो घटना घटी, वैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन के साथ जनता को भी सहयोग करना होगा. डीसी ने अखाड़ाधारियों से अपील करते हुए कहा कि जुलूस में आहत करनेवाले गीत बजाने से परहेज करें. उन्होंने कहा कि सहयोग करनेवाले स्वयंसेवियों को चुनाव के बाद जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.
एसपी मयूर पटेल ने कहा कि शांति भंग करनेवाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर और उससे सटे इलाकों के 50 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा ड्रोन कैमरा से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी. एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस और अनुमति जरूरी है. डीजे संचालकों की सूची बनायी गयी है. आपतिजनक डीजे बजानेवाले पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. गाना जो अखाड़ा में बजाये जायेंगे, उसकी प्रमाणिकता थाना से लेना होगा.
डीडीसी विजया जाधव ने कहा कि रामनवमी और चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने जुलूस में शामिल होनेवाले लोगों को नशा नहीं करने की सलाह दी. मौके पर क्यूम अहमद, गणेश कुमार सीटू, गुलाम जिलानी, रामनवमी समिति के अध्यक्ष शशिभूषण केसरी, दीपकनाथ सहाय, राजकुमार यादव ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें