12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फीट गहरी खाई में गिरी कार – पति की मौत, पत्नी और बच्ची घायल

।। अजय ठाकुर ।। चौपारण : जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गयी, जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक महिला और एक बच्‍ची घायल हो गयी. दोनों का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कार में पति-पत्नी […]

।। अजय ठाकुर ।।

चौपारण : जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गयी, जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक महिला और एक बच्‍ची घायल हो गयी. दोनों का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कार में पति-पत्नी और उनकी बेटी सवार थे.
कार संख्या जेएच02वाई 1832 पर सवार चंदन शाही 47 वर्ष की मौत इलाज के दौरान सामुदायिक अस्पताल में हो गयी. जबकि घटना में घायल उनकी पत्नी निरुपमा देवी 40 वर्ष एवं बेटी परिधि कुमारी 10 वर्ष अस्पताल में इलाजरत है.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बाताया कि चंदन को गम्भीर चोट आयी थी. जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. इलाजरत उनकी पत्नी निरुपमा एवं बच्ची खतरे से बाहर है. उक्त लोग मधुपुर देवघर से इलाहाबाद जा रहे थे. इसी क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

चंदन गाड़ी चला रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्ची बगल के सीट में बैठी थी. सूचना पाते ही एएसआई ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

* पत्नी को नही मालूम कि उनके पति उसे छोड़ गये

घटना में घायल चंदन की पत्नी निरुपम अस्पताल में इलाजरत है. उन्‍हें नहीं बताया गया है कि हादसे में उनके पति की मौत हो चुकी है. निरुपमा जब-जब होश में आ रही थी, अपने पति को खोज रही थी. बेटी भी बार-बार पापा-पापा चिल्ला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें