।। अजय ठाकुर ।।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बाताया कि चंदन को गम्भीर चोट आयी थी. जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. इलाजरत उनकी पत्नी निरुपमा एवं बच्ची खतरे से बाहर है. उक्त लोग मधुपुर देवघर से इलाहाबाद जा रहे थे. इसी क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
चंदन गाड़ी चला रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्ची बगल के सीट में बैठी थी. सूचना पाते ही एएसआई ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
* पत्नी को नही मालूम कि उनके पति उसे छोड़ गये
घटना में घायल चंदन की पत्नी निरुपम अस्पताल में इलाजरत है. उन्हें नहीं बताया गया है कि हादसे में उनके पति की मौत हो चुकी है. निरुपमा जब-जब होश में आ रही थी, अपने पति को खोज रही थी. बेटी भी बार-बार पापा-पापा चिल्ला रही है.