बड़कागांव :बड़कागांव-हजारीबाग पथ के लिखलाही घाटी के पास हाईवा ने मोटरसाइकिल चालक केरेडारी थाना क्षेत्र के देवरिया खुर्द निवासी कोमल यादव के पुत्र उपेंद्र यादव हाइवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग फिर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखलाही घाटी के पास कंपनी की गाड़ियों को रोककर घंटो सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. त्रिवेणी-सैनिक कंपनी द्वारा 5 लाख का चेक, श्राद्ध कर्म के लिए 50 हजार एवं एक परिजन को नौकरी देने के आश्वासन पर अंचलादिकारी वैभव कुमार सिंह एवं बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार के पहल पर जाम हटाया गया.
घायल उपेंद्र यादव को इलाज कराने का आश्वासन दिया और हाईवा गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि हाईवा गाड़ी ने 35 लोगों की अब तक जान ले ली है. बताया जाता है कि हाईवा बानादाग साइडिंग से लौट रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल चालक के हेलमेट सिर में धंस गया था.
एक पैर भी कटकर अलग हो गया था. ग्रामीणों ने कंपनी से मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया जिसपर कंपनी ने आश्वासन दिया है.