टाटीझरिया : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरपो के विद्यार्थियों ने मिड डे मील को लेकर बवाल मचाया. कक्षा अष्टम की रानी कुमारी, पूजा कुमारी, सुनैना कुमारी, सोनी कुमारी, अंजनी कुमारी, सपना कुमारी, कांति कुमारी, राखी कुमारी, पायल कुमारी, काजल कुमारी ने बुधवार को मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया और खाना […]
टाटीझरिया : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरपो के विद्यार्थियों ने मिड डे मील को लेकर बवाल मचाया. कक्षा अष्टम की रानी कुमारी, पूजा कुमारी, सुनैना कुमारी, सोनी कुमारी, अंजनी कुमारी, सपना कुमारी, कांति कुमारी, राखी कुमारी, पायल कुमारी, काजल कुमारी ने बुधवार को मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया और खाना नहीं खाने का निर्णय लिया. काफी मान-मनव्वल के बाद छात्राओं ने भोजन किया.
छात्राओं ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार उन्हें सब्जी में केवल आलू और पत्तागोभी की सब्जी दी जा रही है. दाल में केवल पानी रहता है. दाल की मात्रा बहुत कम रहती है. चावल भी पूरी तरह से पका हुआ नहीं रहता है. अंडा वितरण में भी गड़बड़ी हो रही है. कभी कभार अंडा मिलता है.
संयोजिका रेखा देवी का कहना है कि दूसरी सब्जी यहां नहीं मिली, जिसके चलते पत्तागोभी ही बना है. प्रभारी महेंद्र इंदिवर ने बताया कि पिछले 20 फरवरी से प्रधानाध्यापक सत्येंद्र दीपक प्रतिनियुक्ति में हैं. वे इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्ति पर है, पर वे यहां की चाबी तक नहीं दिये हैं. इस कारण यह समस्या आयी है. प्रधानाध्यापक के आते ही यह समस्या दूर हो जायेगी.