लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
हजारीबाग : लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में एसपी ने बताया कि आदर्श अचार संहिता लागू होने वाली है. एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को अचार संहिता लगने के बाद कार्रवाई कैसे करनी है. इसकी जानकारी दी गयी. आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले नेता व कार्यकर्ता को कैसे चिह्नित करना है, इसकी भी जानकारी दी गयी.
बैठक में मतदान केंद्रों की भी समीक्षा की गयी. जिले में अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य मतदान केंद्रों की जानकारी एसपी ने ली. चुनाव के दौरान हुड़दंग करनेवाले लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में एसडीपीओ सहदेव साव, सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा, मेजर अजीत कुमार चौबे, सदर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, सदर अंचल के इंस्पेक्टर केपी सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.