संजय सागर, बड़कागांव
जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान सुधीर कुमार के पिता कुलेश्वर महतो (55 वर्ष) का हार्ट अटैक के कारण उनके आवास सांढ़ में निधन हो गया. इस कारण पूरे बड़कागांव में शोक व्याप्त है. ज्ञात हो कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमला होने के कारण 42 जवान शहीद हो गये थे.
जम्मू-कश्मीर में सुधीर कुमार सीआरपीएफ जवान के रूप में तैनात हैं. इस कारण उनके पिता कुलेश्वर महतो अपने पुत्र को लेकर काफी चिंतित रह रहे थे. कुलेश्वर महतो सीसीएल उरीमारी में कार्यरत थे. कुलेश्वर महतो अपनी बहन के ससुर के अग्नि संस्कार में भी शामिल हुए थे. इसके बाद उरीमारी सीसीएल से आज वह अपने घर लौटे थे.
अचानक उनके पेट में दर्द हुई. जब तक इलाज की तैयारी चल रही थी. तब तक 6:30 बजे उनकी मौत हो गयी. अपने पीछे पत्नी एक पुत्र सीआरपीएफ के जवान सुधीर कुमार, पुत्रवधू दो पुत्री, भरा पूरा परिवार छोड़ गये. पिता की मौत की खबर जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान सुधीर कुमार को विभाग द्वारा दे दी गयी है. उम्मीद है वह कल तक अपने पिता के अग्नि संस्कार में शामिल होंगे.
इस घटना से पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य बासमती देवी, वार्ड सदस्य आनंद कुमार, कुशवाहा समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष उमेश दांगी, सिविल सोसायटी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन, पूर्व मुखिया रजक, बड़कागांव मध्य पंचायत मुखिया मीरा देवी, बड़कागांव पश्चिमी पंचायत मुखिया अनीता देवी समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.