31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर : फेसबुक व व्हाट्स एप से करा सकते हैं शिकायत दर्ज

मेदिनीनगर : मंगलवार को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला जन सूचना जनसंपर्क कार्यालय में पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने आपका मंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर से जिले के अधिकारियों द्वारा जनता के साथ टेली कॉफ्रेंसिग के माध्यम से […]

मेदिनीनगर : मंगलवार को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला जन सूचना जनसंपर्क कार्यालय में पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने आपका मंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर से जिले के अधिकारियों द्वारा जनता के साथ टेली कॉफ्रेंसिग के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे.
संवाद दूरभाष संख्या 06562222554 पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा यदि जनता की कोई शिकायत है, तो वे लोग व्हाट्स एप नंबर 9060281444 द्वारा संवाद की तिथि से एक दिन पूर्व अपनी शिकायत को निर्धारित नंबर पर भेज सकते हैं.
ताकि इसका निष्पादन अगले दिन सुनिश्चित किया जा सके. इसके अलावा उपायुक्त पलामू फेसबुक पेज पर अधिकारी ऑनलाइन रहेंगे.
फेसबुक पेज के कमेंट्स बॉक्स में अपनी समस्या लिख कर उसका निदान पाया जा सकता है.संवाद कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, 29 दिसंबर को जिला अापूर्ति पदाधिकारी, 31 दिसंबर को जिला कल्याण पदाधिकारी, 01 जनवरी को सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, 02 जनवरी को सिविल सर्जन, 03 जनवरी को जिला पंचायत राज पदाधिकारी 05 जनवरी को उप विकास आयुक्त का समय निर्धारित किया गया है.
उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि यह कार्यक्रम जनता की परेशानी को देखते इसकी शुरुआत की जा रही है. यह कार्यक्रम अभी एक सप्ताह लगातार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में काफी अधिक संख्या में शिकायत आने के कारण आपका मंच कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.
इस कार्यक्रम के शुरू होने के बाद जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि यह कार्यक्रम फरवरी माह से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे संवाद कार्यक्रम किया जायेगा. आपका मंच कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि अगले साल 2019 से जेम्स ऑफ द मैन अवॉर्ड कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.
यह अवार्ड वैसे पदाधिकारियों को दिया जायेगा, जो अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करेंगे.इस मौके पर प्रभारी जन सम्पर्क पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, एडीआइओ संजीव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें