Advertisement
हजारीबाग : शौर्य दिवस पर आज निकलेगी रैली व शोभायात्रा
हजारीबाग : शौर्यदिवस और डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि पर निकलनेवाली शोभायात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी व अतिरिक्त फोर्स की […]
हजारीबाग : शौर्यदिवस और डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि पर निकलनेवाली शोभायात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है.
नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी व अतिरिक्त फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. झांकी व रैली में भड़काऊ गीत व नारा नहीं लगाने की भी एसपी ने अपील की है. एसपी ने कहा कि माहौल बिगाड़नेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कई स्थानों से निकलेगी शोभायात्रा व रैली: शौर्य दिवस पर छह दिसंबर को अलग-अलग स्थानों से रैली निकाली जायेगी. भारतीय नवयुवक संघ, कटकमसांडी पूर्वी क्षेत्र से भगवा मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. इसका नेतृत्व अरुण मेहता, प्रमोद कुमार व अजय कुमार करेंगे. रैली लुपुंग से निकलेगी, जो बुढ़वा महादेव मंदिर के पास संपन्न होगी.
श्रीश्री चैत्र रामनवमी महावीर झंडा पूजा समिति की ओर से बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी परिसर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा जादोबाबू चौक, महावीर स्थान चौक, गिलान चौक, झंडा चौक, बंशीलाल चौक, पैगोड़ा चौक होते हुये गुजरेगी. इसका नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष मनीष गोप व मंजीत यादव करेंगे. श्रीराम सेवा संगठन की ओर से भी भारत माता की झांकी व रैली निकाली जायेगी.
इसकी शुरुआत स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण, हुरहुरू से होगी. नेतृत्व संगठन के संयोजक सुबोध यादव करेंगे. इसके बाद शोभायात्रा के रूप नगर का भ्रमण किया जायेगा.
श्रीराम संगठन ने तैयारी को लेकर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
हजारीबाग. श्रीराम सेवा संगठन की ओर से शौर्य दिवस पर छह दिसंबर को झांकी व रैली निकाली जायेगी. झांकी में 15 फीट की भारतमाता की प्रतिमा को भी शामिल किया जायेगा. संगठन के जिलाध्यक्ष सुबोध यादव ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. झांकी व रैली झंडा चौक होते हुए बड़ा अखाड़ा प्रांगण पहुंचेगी, जहां रामभक्तों को जलपान कराया जायेगा.
उसके बाद रैली सभा में बदल जायेगी.संगठन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. प्रेसवार्ता में दिलीप कुमार, पप्पू यादव, शंकर यादव, तिलक यादव उर्फ टिंकू, मांदो यादव, अनिल कुमार, संतोष यादव, जीतू यादव, जीतेंद्र यादव, रोहित वर्मा, साकेत सिंह, रितेश यादव व सागर कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement