Advertisement
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, सास को जेल
गोला : गोला थाना के हेंसापोड़ा निवासी नमिता देवी की हत्या के आरोप में मृतक के पति राजेश मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें शामिल सास सुकरमनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.बताया जाता है कि राजेश मुर्मू एवं उनकी पत्नी नमिता देवी के साथ डायन-बिसाही को लेकर हमेशा झगड़ा होते […]
गोला : गोला थाना के हेंसापोड़ा निवासी नमिता देवी की हत्या के आरोप में मृतक के पति राजेश मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें शामिल सास सुकरमनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.बताया जाता है कि राजेश मुर्मू एवं उनकी पत्नी नमिता देवी के साथ डायन-बिसाही को लेकर हमेशा झगड़ा होते रहता था. इससे तंग आकर राजेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
अनुसंधान के दौरान पुलिस को घर से कुछ दूरी पर झाड़ी में खून लगे तीन बेडशीट, चादर व एक तौलिया बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि राजेश ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी की मौत सीढ़ियों से गिरने से हुई है. मृतक के भाई सुधीर दास बस्के ने पति, सास एवं मामा ससुर पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया.
इसमें पुलिस को सफलता मिली. इस संबंध में केस के आइओ एएसआइ दिनेश तिवारी ने बताया कि नमिता देवी की हत्या कर उसे घटना का रूप देने की कोशिश राजेश ने की थी. इसमें इसकी मां एवं मामा भी शामिल थे. दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि नमिता देवी का नौ माह का एक बेटा है, जिसे मायकेवाले साथ ले गये हैं.
गांजा तस्करी के मामले में दो को सजा
रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के एडीजे द्वितीय ने गांजा तस्करी के मामले में दो लोगों को छह-छह माह की सजा सुनायी है. मामला मांडू थाना क्षेत्र का है. 2015 में पंचायत चुनाव के दौरान वाहन जांच कर रहे पुलिस दल को दो व्यक्तियों के पास से गांजा बरामद हुआ था. इस मामले में बोकारो निवासी अरुण राम व गोविंद तुरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने गुरुवार को एनबीपीएस एक्ट के तहत दोनों को छह-छह माह की सजा सुनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement