Advertisement
झूले की रस्सी में फंसी बालक की गर्दन, मौत
इचाक : बरकाकला गांव निवासी जितेंद्र कुमार मेहता के आठ वर्षीय पुत्र करण कुमार मेहता का गला झूले की रस्सी से फंस गया. इससे वह बेसुध हो गया. आनन-फानन में घरवाले व ग्रामीण उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब चार बजे घटी. जानकारी […]
इचाक : बरकाकला गांव निवासी जितेंद्र कुमार मेहता के आठ वर्षीय पुत्र करण कुमार मेहता का गला झूले की रस्सी से फंस गया. इससे वह बेसुध हो गया. आनन-फानन में घरवाले व ग्रामीण उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब चार बजे घटी.
जानकारी के अनुसार बालक कैंम्पियन बेसिक स्कूल में पढ़ता था. ग्रामीणों ने बताया कि करण घर के पास गोहाल के कंडी में पड़ोस के तीन बच्चों के साथ रस्सी का झूला लगा कर झूल रहा था. इसी दौरान किसी बच्चें ने झूले को घुमा दिया. इससे उसके गला रस्सी से कसता चला गया. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते वह अचेत होता चला गया.
इससे पहले तीनों बच्चे पास के बरगद के पेड़ से झूला झूल कर आये थे, फिर गोहाल में झूला झूल रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त करण की मां खेत में आलू बोने गयी थी. बालक का पिता गुजरात में दिहाड़ी मजदूरी करता है. घटना की सूचना मिलने पर वह हजारीबाग के लिए निकल चुके थे. करण दो भाइयों में छोटा था. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पूरा गांव सदमे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement