28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थी हो रहे थे उत्साहित, अभिभावक थे गौरवान्वित

हजारीबाग : प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह-2018 में रविवार को लगभग एक हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया गया. शहर स्थित नगर भवन सुबह 9.30 बजे से शाम 3.00 बजे तक मेधावी विद्यार्थियों से सभागार खचाखच भरा रहा. सीबीएसइ 10वीं, 12वीं और जैक बोर्ड के 10वीं व […]

हजारीबाग : प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह-2018 में रविवार को लगभग एक हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया गया. शहर स्थित नगर भवन सुबह 9.30 बजे से शाम 3.00 बजे तक मेधावी विद्यार्थियों से सभागार खचाखच भरा रहा. सीबीएसइ 10वीं, 12वीं और जैक बोर्ड के 10वीं व 12वीं के जिला व स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया गया. वहीं दारोगा परीक्षा समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.
हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों से स्कूल टॉपर विद्यार्थी अपने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ पहुंचे थे. मुख्य अतिथि आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, विधायक मनीष जायसवाल, एनटीपीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर पार्थो मजूमदार, डेंटल कॉलेज हजारीबाग के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार समेत सभी अतिथियों के हाथों विद्यार्थी सम्मानित होकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. विद्यार्थियों को खुशी तब दोगुनी हो गयी, जब माता-पिता, शिक्षक और दोस्तों के बीच वह सम्मान पा रहे थे.
तालियों की गड़गड़ाहट व लोगों के उत्साहवर्द्धक स्वर के बीच सम्मान समारोह का माहौल यादगार बन रहा था. हर विद्यार्थी को मंच पर आने की उत्साह के बीच जब विद्यार्थियों के नामों की घोषणा हो रही थी, तब कदम तेज चल मंच पर विद्यार्थी पहुंच कर गले में मेडल व हाथों में प्रमाण पत्र लेने के बाद फोटो खिंचाने के लिए लालायित थे.
सम्मान पाकर टॉपर गदगद, देखे भविष्य के सुनहरे सपने
आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि दूर दृष्टता, लगन और लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें. आपको सफलता मिलेगी. आनेवाले दो तीन वर्ष आपलोगों का भविष्य तय करेगा. उन्होंने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया. कहा कि अनुशासन के साथ छात्रों को सफलता दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है. प्रभात खबर आपके मनोबल को ऊंचा रखने के लिए प्रतिभा सम्मान कर रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में आप ऐसा कार्य करें, जिससे राज्य और देश आपको सम्मानित करें.
परीक्षा में फेल होना अपराध नहीं : अशोक कुमार
डीएवी प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि परीक्षा में फेल होना अपराध नहीं है. असफलता से विद्यार्थियों को सीखने की जरूरत है. जो इससे सीखते हैं, वही आगे चल कर सफल होते हैं. इस संबंध में कई उदाहरण विद्यार्थियों को दिया. उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि शिक्षक के चरित्र से भी विद्यार्थी सीखते हैं. शिक्षक फेलीयोर को कड़ी मेहनत से टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट में शामिल करते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. डीएवी के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाने के लिए समय निकाल रहे हैं, जिससे कमजोर विद्यार्थी भी इस लिस्ट में शामिल हो सकें.
पढ़ाई के साथ देश भक्ति की भावना रखें : मनीष जायसवाल
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान मिलने से टॉपरों के बीच कंप्टीशन की भीवना बढ़ती है. सफलता के बाद विद्यार्थी अपने गांव, प्रखंड, राज्य और देश को नहीं भूलें. पढ़ाई के साथ-साथ देश भक्ति की भी भावना रखें. उन्होंने कहा कि हजारीबाग शिक्षा के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल कर रहा है. राज्य में यह जिला एजुकेशनल हब के रूप में स्थापित हुआ है. इस जिले के 400 मेधावी विद्यार्थियों ने दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो अन्य जिले की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन है.
विद्यार्थी अपने उद्देश्य को समझें: आर रतन
गाइडलाइन के निदेशक आर रतन ने कहा कि विद्यार्थी अपने उद्देश्य को रखकर मेहनत करें. हजारीबाग में अच्छे कॉलेज के अलावा अच्छे-अच्छे कोचिंग है, जिससे यहां के एकेडमिक परीक्षा के अलावा प्रतियोगिता परीक्षा में भी बेहतर रिजल्ट आ रहा है.
हजारीबाग महानगरों से कम नहीं : संजय
वेदिका आइएएस एकेडमी के निदेशक नवल किशोर, संजय मेहता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब हजारीबाग महानगरों से कम नहीं है. यहां बढ़ कर बच्चे लगातार सफलता पा रहे हैं. उन्होंने अपने संस्थान के बारे में कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देकर उन्हें सफलता दिला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें