हजारीबाग : लोक मंच व साझा मंच ने मानवाधिकार कानून व वन अधिकार कानून को लेकर मंगलवार को शहर में रैली निकाली. रैली बिरसा चौक शुरू होकर झंडा चौक होते हुए धरना स्थल उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा में मुख्य वक्ता गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड सरकार जनता की खुशहाली के बजाय कॉरपोरेट घरानों को खुशहाल कर रही है. दीपक कुमार दास ने कहा कि वोट के अधिकार के बल पर गरीबों के बारे में सोचने वाली सरकार को 2019 को चुनेंगे. सरौनी मरांडी ने कहा कि आज जो हम लोगों का हक और अधिकार है, उसे छीना जा रहा है. मुखिया बबीता देवी ने कहा कि हम अपने जंगल व जमीन की हक लिए लड़ते रहेंगे.
Advertisement
हजारीबाग प्रभात
हजारीबाग : लोक मंच व साझा मंच ने मानवाधिकार कानून व वन अधिकार कानून को लेकर मंगलवार को शहर में रैली निकाली. रैली बिरसा चौक शुरू होकर झंडा चौक होते हुए धरना स्थल उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा में मुख्य वक्ता गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड सरकार […]
अर्जुन यादव ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है और दूसरी ओर गांव-गांव में मूर्ति बांट रही है.
लोक मंच की मांगें: कृषि, जंगल, भूमि सुधार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व पूर्व में प्रभावित विस्थापितों को पहले न्याय व पुनर्वास प्रदान करने, विकास के नाम पर देसी या विदेशी पूंजीपतियों को लाभ व आदिवासियों को प्रताड़ना को बंद करने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को छेड़छाड़ करने,वनाधिकार अधिनियम 2006-07 को क्रियान्वयन करने,
एसटी-एससी अत्याचार अधिनियम 1989 को संरक्षण देने, पेशा कानून को पूरी तरह लागू करने, गैर अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी बहुल प्रखंड व पंचायत में पेशा कानून लागू करने, भूमिहीनों को जमीन देने, भूमि बैंक को रद्द करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं. रैली की अगुवाई वीरेंद्र कुमार, सरौनी मरांडी, सहदेव राम, गणेश गंझू, डोमन राम, अनिल बेसरा, फूल कुमारी तिग्गा, किरण मिंज, उषा देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement