संजय सागर @ बड़कागांव
बड़कागांव प्रखंड में 70 फीसदी लोग मजदूर वर्ग के हैं. फिर भी यहां मजदूर दिवस के बारे में मजदूरों को मालूम नहीं है. इस कारण वे मजदूर दिवस नहीं मना पाते हैं. प्रभात खबर के पत्रकार संजय सागर द्वारा पूछे जाने पर मजदूरों ने बताया कि उन्हें मजदूर दिवस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मजदूरों ने यह भी बताया कि मजदूर दिवस के बारे में मुझे जानकारी भी मिलेगा तो भी वे काम बंद करके मजदूर दिवस नहीं मना सकते. क्योंकि वे हर दिन कमाते हैं और और उसी से उनके घर में चूल्हा जलता है.
यहां गरीबी और मजदूरी हावी है. मजदूर शशि विश्वकर्मा, भोलाराम अजय राम समेत अन्य मजदूरों ने बताया कि लेबर कार्ड बनने के बावजूद भी उन्हें काम नहीं मिलता है. अधिकांश लोग प्राइवेट कामों में मजदूरी करते हैं. मजदूरों को लेबर कार्ड के बारे में भी सही तरीके से जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि लेबर कार्ड तो बना लेकिन काम नहीं मिलता है.
मजदूरों ने पत्रकारों से पूछा कि क्या लेबर कार्ड से पेंशन मिलता है? इस प्रश्न से स्पष्ट होता है कि मजदूरों को लेबर कार्ड के नीति और नियम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.