हजारीबाग : नगर निगम के वार्ड 25 और 26 शहर के बीच में है. इन वार्डों के कई मुहल्लों में सप्लाई पानी की पाइप नहीं पहुंची है. वार्ड के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. वार्ड के कानी बाजार, न्यू कॉलोनी दसघरवा, विष्णुपरी, विष्णुपरी मंदिर, कुम्हारटोली, पीपल चौक समेत कई मुहल्ले आते हैं. मुहल्लों में लगातार हो रही डीप बोरिंग से साधारण बोरिंग समेत कुआं सूख गये हैं. सरकारी चापानल से पानी नहीं निकलता है. दर्जनों बार हैंडल पीटने के बाद कचरायुक्त पानी निकलता है. वार्ड की सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है. सड़कें संकरी है, इन पर टेंपो के अलावा कोई दूसरा बड़ा वाहन गुजर नहीं पाता. ट्रैफिक की हालत काफी खराब रहती है.
सड़क पर स्कूली छात्रों को आने-जाने में परेशानी होती है. मुहल्लों में बिजली के तार काफी जर्जर है. एक पोल से दर्जनों घरों का कनेक्शन जुड़ा है. लगातार बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. गर्मी में इन क्षेत्रों में बिजली की स्थिति ठीक नहीं रहती है.
साफ-सफाई बदतर
साधुजी गली, ट्रांसफार्मर के बगल से जानेवाली गली में खाली जगहों पर मल मूत्र बिखरा है. कई बार सफाई के लिए नगर निगम समेत वार्ड जन प्रतिनिधियों को सूचना दी गयी है. लेकिन सफाई की ओर कोई पहल नहीं की गयी. गंदगी से मच्छर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दिनभर मच्छरों के आतंक से लोग घर के दरवाजे व खिड़की बंद रखते है.

