Advertisement
सिमरिया : झांकी में शामिल वाहन भीड़ में घुसा, एक की मौत, दो घायल
सिमरिया : चतरा जिला के सिमरिया में रामनवमी की झांकी के दौरान एक वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं घायल हो गयी. मृतक रामजतन साहू (50) गोवाकला गांव के रहनेवाले थे. उसी गांव की घायल मनोइया देवी और मंगरी देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में […]
सिमरिया : चतरा जिला के सिमरिया में रामनवमी की झांकी के दौरान एक वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं घायल हो गयी. मृतक रामजतन साहू (50) गोवाकला गांव के रहनेवाले थे. उसी गांव की घायल मनोइया देवी और मंगरी देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. सिमरिया- बगरा पथ पर स्थित बन्हें मध्य विद्यालय के समीप सोमवार देर शाम यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, कर्मवीर क्लब गोवाकला गांव से निकली झांकी सिमरिया के सुभाष चौक पर आ रही थी.
झांकी में शामिल लोग नाचते-गाते धीरे-धीरे बढ़ रहे थे. इस दौरान झांकी में शामिल 407 वाहन अनियंत्रित हो गया और भीड़ में जा घुसा. इसकी चपेट में आने से रामजतन साहू गंभीर रूप से घायल हो गये. दो महिलाएं भी घायल हो गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घायलावस्था में रामजतन को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. पल भर में उत्साह गम में बदल गया. झांकी का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement