आजादी के 70 वर्ष बाद भी इस क्षेत्र के लोग लालटेन युग में जी रहे है. उन्हें बिजली नहीं मिल रही है. माओवादी बंदी के बावजूद इस तरह के कार्यक्रम किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. उन्होंने कहा कि पहले तिरंगा मेरा मजहब है. बाद में गीता कुरान व बाइबिल हैं.
तिरंगा सम्मान यात्रा में पांच गांव व मवि शिला, इचाक, संत थॉमस विद्यालय शिला में पौधरोपण किया गया. हेल्दी इंडिया के मुहिम में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जफर हसन ने भाग लिया. उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार, निश्चित संयम व सकारात्मक विचार की कही है. कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा भरत प्रसाद, बबलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष गौतम सिंह, उपमुखिया हरेंद्र कुमार ने संबोधित किया. कार्यक्रम में तिरंगा समिति के प्रमुख लोगों में अनिल कुमार,अशफाक आलम, प्रकाश कुमार, रामनाथ गुरुजी, मदन मोहन सिंह, राम कुमार सिंह,भवानी महतो, अजय कुमार सिंह, युगल प्रसाद साहू, सुरेश सिंह, लव सिंह, दिवाकर सिंह, मनीष कुमार, राज कुमार जी, मुकेश सिंह,ओम प्रकाश जी, अरुण कुमार सिंह, भारत प्रसाद, मिरन प्रसाद,भोला कुमार सिंह और विजय साहू समेत हजारों ग्रामीण उपस्थित थे.