Advertisement
सत्य और अहिंसा से ही मिल सकती है विकास की मंजिल
हजारीबाग : चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर संत कोलंबा कॉलेज में तिरंगा यात्रा, पौधारोपण और संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अनमोल डेमटा सभागार में अायोजित संगोष्ठी में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष एक विचार मंथन विषय पर विभावि कुलपति समेत शिक्षाविदों ने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ […]
हजारीबाग : चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर संत कोलंबा कॉलेज में तिरंगा यात्रा, पौधारोपण और संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अनमोल डेमटा सभागार में अायोजित संगोष्ठी में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष एक विचार मंथन विषय पर विभावि कुलपति समेत शिक्षाविदों ने विचार रखे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने की. यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कुलपति प्रो रमेश शरण ने कहा कि गांधीजी मानते थे कि धरती के सभी प्राणियों के लिए यहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है, लेकिन आज प्रकृति की संपदा का दोहन हो रहा है. मनुष्य लोभ-लालच में विनाश की ओर बढ़ रहा है.
ऐसे में हमें विकास की मंजिल सत्य और अहिंसा के मार्ग पर प्राप्त करना होगा. गांधी के विचार एवं चिंतन के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है. विभावि सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो बीपी सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी संपूर्ण विश्व में विकास का एकमात्र मॉडल हैं. विकास का शॉर्टकट रास्ता विनाश की ओर ले जा सकता है. गांधी के विचार जीवन जीने की एक नयी पद्धति है.
संगोष्ठी को राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ अशोक राम, गांधीवादी विचार प्रो रामप्रिय प्रसाद, बटेश्वर प्रसाद मेहता ने भी विचार रखे. प्रो विमल रेवेन, डॉ ओपी महतो, डॉ कामेश्वर प्रसाद, डॉ सुमन कुमार, डॉ भुवनेश्वर प्रसाद महतो, डॉ जमाल अहमद, डॉ प्रदीप प्रसाद, डॉ सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, डॉ प्रदीप कुमार पाल समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित हुए. संचालन संयोजक डॉ राजकुमार चौबे और धन्यवाद ज्ञापन जेआर दास ने किया.
तिरंगा यात्रा व पौधारोपण
ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया, प्रेटोटिक इंडिया के तहत तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर में निकाली गयी. कुलपति प्रो रमेश शरण, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधांशु सुमन समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थी काफी संख्या में शामिल हुए. गांधीजी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया. एनएसएस के छात्र अभिषेक अमन के नेतृत्व में एक झांकी प्रस्तुत की गयी.
इसमें पवन रजक ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई. मौके पर विभावि, संत कोलंबा कॉलेज समेत कई कॉलेजों के शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे. सुधांशु सुमन ने कहा कि हरा-भरा, साफ-सुथरा भारत और देशभक्ति से ओत प्रोत भारतीयों का सपना है कि सुख समृद्धि व दुनिया के विकसित राष्ट्र हिंदुस्तान बने. युवा पीढ़ी को तिरंगा यात्रा से जोड़ कर देश भक्तों के बलिदान को याद कराना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा है. तिरंगा यात्रा देश को एक सूत्र में बांधेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement