गुमला. नेशनल स्पेस डे के राष्ट्रव्यापी आयोजन की कड़ी में सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में स्पेस एंड साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि 46- झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा, डीएवी गुमला के प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू, एएनओ सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा थे. कमान अधिकारी ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता से विज्ञान व अनुसंधान क्षेत्र में युवाओं का रुझान बढ़ा है. रचनात्मकता व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीएवी संस्थान ने एक से बढ़ कर एक विभूतियां देश को दी हैं. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता व नवीन आविष्कार पैदा करते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान तथा वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग करना था. सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड आफिसर अभिजीत झा ने एनसीसी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस थीम पर काफी सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स तैयार किये थे, जिन्हें पहले ही इसरो को भेजा जा चुका है. मौके पर सीसीए इंचार्ज संजुक्ता खटुआ, विज्ञान शिक्षक आलोक राणा, चंद्रकांत पांडेय, शुभम मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

