11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने की आत्महत्या

बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चिपरी रानीटोली स्थित डाड़ी डीपाटोला निवासी समेल उरांव के शादीशुदा पुत्र संजू उरांव ने बुधवार की रात करीब आठ बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रतिनिधि, बिशुनपुर

बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चिपरी रानीटोली स्थित डाड़ी डीपाटोला निवासी समेल उरांव के शादीशुदा पुत्र संजू उरांव ने बुधवार की रात करीब आठ बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतक के पिता समेल उरांव ने बताया कि गत रात संजू नशे की हालत में था. खाना खाने के दौरान संजू की उसकी पत्नी से खाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी. जिसके बाद संजू ने घर से कुछ दूरी पर स्थित महुआ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी सुलेखा कुमारी ने बताया कि संजू नशे की हालत में घर आया और खाने के लिए जल्दी से खाना मांगने लगा. इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और वह खाना निकालने चली गयी. इसी बीच संजू गुस्से में घर से निकल गया. थोड़ी देर बाद जब वह वापस घर नहीं आया तो सुलेखा अपनी सास के साथ संजू को ढूंढने के लिए घर से निकली. घर से कुछ दूरी पर ही स्थित महुआ पेड़ के पास मोबाइल का लाइट जलता हुआ दिखा. पेड़ के पास पहुंची तो देखा कि संजू दुपट्टा के सहारे पेड़ पर लटका हुआ था. इधर, घटना की सूचना मुखिया रामप्रसाद बड़ाईक को दी गयी. मुखिया ने गुरुवार की सुबह में पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद बिशुनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel