प्रतिनिधि, गुमला
शक्ति आजीविका महिला मंडल अरमई की वार्षिक आम सभा डुमरडीह गांव में हुई. मुख्य अतिथि जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, अरमई पंचायत की मुखिया हीरा देवी, प्रधान पदाधिकारी अजय कुमार व आइएनआरएम एक्सपर्ट अजीत राजवार थे. आम सभा में ग्राम कुटवां में उत्पादनकर्ता ज्योति खंडित ने जैविक खेती, अमृत मिश्रण, जैविक मल्टी विटामिन का स्टॉल लगाया. उसके फायदे के बारे में जानकारी दी गयी. अजीत राजवार ने कहा कि गांव की दीदी अनेक संस्था से मिलकर काम करती हैं. जिस पर कई नन बैंकिंग से लोन लेकर अपना काम करती हैं. जिसको अच्छी तरह से लोन चुकाकर काम करने की बातें कही और फ्रॉड बैंकिंग से सावधान रहने की बातें कही गयी. जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि महिला किसी से कम नहीं है और उन्हें शिक्षित होने की बहुत जरूरी है. अंधविश्वास को दूर रखते हुए आत्मनिर्भर बनने की बातें कही. शक्ति आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा हर साल वार्षिक आमसभा करते हुए अपने संगठन को मजबूत करती है. हर पंचायत से आयी हुर्द दीदी अपनी समस्या साझा करते हुए उसे पूर्ण करने के लिए चर्चा करती है. मंच का संचालन सावित्री देवी ने किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष शिखा कुमारी, सचिव सपना मुंडा, कोषाध्यक्ष सुनीता कुमारी, सावित्री देवी, राधिका देवी, रीना कुजूर, बिंदेश्वर साहू, शंभू राम टोप्पो सहित पंचायत के अनेकों दीदी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

