बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के डीपाडीह करमटोली गांव में जंगली भालू ने 41 वर्षीय महिला विनीता उराइन पर हमला कर दिया. महिला अपने अन्य साथियों के साथ गांव से सटे जंगल में पत्ता तोड़ने गयी थी. तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया. हमले में विनीता के दाहिने हाथ की तीन अंगुलियों में गंभीर चोट आयी है. परिजनों ने विनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति बेहतर बतायी है. इधर फॉरेस्टर शेखर सिंह ने ग्रामीणों से अपील किया है कि जंगल की ओर न जायें और भालू से छेड़छाड़ न करें. उन्होंने कहा कि गांव में ही सुरक्षित रहना बेहतर होगा. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग जंगल में जाने से बच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

