बसिया. थाना अंतर्गत चिंतामनकुरा गांव निवासी तेतरी उरांव की रविवार को सुबह नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तेतरी उरांव अपनी बेटी से मिलने टांगरजरिया गांव गयी थी. लौटने के क्रम में चुटिया नदी पार कर रही थी. तभी नदी के तेज धार में बह गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हुए. घटना की जानकारी बसिया पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

