11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर प्रबंध करने वाले पंडालों को सम्मानित करेगा प्रशासन

दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

गुमला. दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी हरीश बिन जमां व डीडीसी दिलेश्वर महतो ने की. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, अग्निशमन की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सफाई, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, मूर्ति विसर्जन की तैयारी, सीसीटीवी कैमरे, वोलेंटियर्स की तैनाती तथा महिला व बाल सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. एसपी ने कहा कि जिला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनायेगा. उन्होंने सभी पूजा समितियों को भवन प्रमंडल से अनिवार्य रूप से प्रमाण पत्र प्राप्त करने, पंडालों में ज्वलनशील कपड़े अथवा असुरक्षित सामग्री का प्रयोग नहीं करने, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने, सीसीटीवी, एग्जिट गेट व पर्याप्त लाइटिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर का उपयोग केवल निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जायेगा. मूर्ति विसर्जन के समय सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर व प्रशिक्षित वोलेंटियर्स की तैनाती की जायेगी. महिला सुरक्षा पर विशेष बल दिया जायेगा तथा बेहतर प्रबंधन करने वाले पंडालों को प्रशासन सम्मानित करेगा. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने कहा कि जिला प्रशासन सभी समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेगा. बिजली, पानी, सड़क व सफाई से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. पूजा पंडालों में भीड़ प्रबंधन व यातायात व्यवस्था हेतु विशेष कदम उठाये जायेंगे. विसर्जन निर्धारित मार्ग व समय पर ही होगा. उन्होंने अपील की कि किसी समस्या की स्थिति में लोग तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. एसडीओ राजीव नीरज ने कहा कि पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी. इसके लिए बिजली विभाग से प्रमाणन लेना, फायर सेफ्टी उपकरण रखना व सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था, नालियों की मरम्मत व सड़कों के गड्ढों की भराई का कार्य तत्काल कराया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, चैनपुर व बसिया एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel