29 गुम 36 में मंत्री चमरा लिंडा का स्वागत करते लोग गुमला. आदिवासी लोहरा समाज के तत्वावधान में शनिवार को करौंदी रथ मेला बगीचा में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने किया. इससे पूर्व पहान पुजारो द्वारा विनती प्रार्थना की गयी. मौके पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व है. हम सभी प्रकृति के पूजक है. हमें अपने संस्कृति व सभ्यता को बचाने की आवश्यकता है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के कल्याण के निमित संचालित होने वाली योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने समाज को शिक्षित व नशापान से दूर रहने की अपील की. मौके पर बाल मुकुंद लोहरा, अमित एक्का, शिवम लोहरा, अभय कुंवर, हरख लोहरा, जयमंगल लोहरा, शिवदेव लोहरा, महावीर लोहरा, पुष्पा देवी, इंद्र देवी, सोमो देवी, अरविंद लोहरा, कृष्णा लोहरा, राम सागर लोहरा, संजय लोहरा, जयपाल लोहरा, कार्तिक लोहरा, देवेंद्र लोहरा, मनोज लोहरा, विकास इंदवार, बसंत लोहरा सहित सैकड़ों की संख्या में लोहरा समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है