प्रतिनिधि, कामडारा शराबियों के अश्लील कमेंट व गाली गलौज से त्रस्त ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. कामडारा केवरा चुंवा से लेकर कर्बला बगीचा तक व गांव जामटोली तक जानेवाली कच्ची पथ के इर्द-गिर्द हमेशा शराबियों का जमावड़ा लग रहता है. वहीं उक्त पथ पर आने जाने वाली महिलाओं के साथ शराबियों द्वारा अक्सर अश्लील कमेंट किया जाता है. जिससे परेशान गांव जामटोली के ग्रामीणो ने कामडारा थाना में एक आवेदन सौंपकर उक्त शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि प्रखंड के जामटोली गांव में लगभग 50 घर स्थित है. वहीं गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय, स्कूल व हाट-बाजार जाना हो, तो उन्हें जामटोली कच्ची मार्ग या फिर कर्बला बगीचा होते हुए जाना पड़ता है. परंतु उक्त मार्ग के इर्द-गिर्द अक्सर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. जो स्कूल आने जानेवाली बच्चियों व महिलाओं के साथ हर समय अश्लील कॉमेंट करते रहते हैं. कभी-कभी तो गाली-गलौज करते हुए गंदे-गंदे इशारे करते है. ग्रामीणो ने मांग किया है कि प्रशासन अपने स्तर से उक्त स्थल का मुआयना व जांच पड़ताल कर अश्लील हरकत करने वाले शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई करें. आवेदन सौंपनेवालों में लाल विजय सिंह, बसंत कुमार सिंह, दिगंबर सिंह, बजिया तोपनो, अमन तोपनो, पलिया सिंह, भगीरथी सिंह, प्रसाद सिंह, सुईया लोहरा, सोमरा सिंह सहित लगभग अन्य 50 ग्रामीणो के हस्ताक्षर अंकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

