सिसई. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंग दल सिसई शाखा के द्वारा रविवार को भदौली गांव में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहू, मुकेश श्रीवास्तव व रोहित शर्मा ने कहा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह का उद्देश्य समाज में एकता, संगठन व सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी भाईचारा, सौहार्द व संगठन की भावना को प्रोत्साहित करने का लोगों को अवसर भी मिलता है. वहीं कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सामूहिक रूप वनभोज का लुत्फ उठाया. साथ ही समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण व धर्म की रक्षा के संकल्प को दोहराया. कार्यक्रम में संजय वर्मा, मनोज वर्मा, रामानंद सिंह, बंटी श्रीवास्तव, नंदकुमार साहू, अर्पण कुमार, बबलू जायसवाल, चरवा उरांव, संजय महतो, चरण गोप, सचिन सिंह, सीताराम साहू, मुनेश्वर साहू, सुरेश साहू, सुरेंद्र जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. डालसा जनता के बीच पुल का काम करता है : राजेश गुमला. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुवचंद्र मिश्र के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला रामकुमार लाल गुप्ता के आदेश पर रविवार को नालसा दिवस के अवसर पर जगह-जगह पर पीएलवीयों के द्वारा कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया और कानूनी संबंधी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर गुमला बेहराटोली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बाल संरक्षण, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. पीएलवी राजेश सिंह ने कहा की डालसा जनता के बीच एक पुल का कार्य करता है. डालसा लोगों की समस्या का समाधान कराता है और कानूनी सहायता प्रदान करता है. मौके पर जरीना, प्रेम कुमार साहू, नीलम, सोनू देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

