रायडीह. रायडीह थाना की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह एक मवेशी तस्कर बरगीडांड रायडीह निवासी अमेरुल खान (32) को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी के लिए ले जाये जा रहे एक पिकअप वाहन में लदे नौ गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक पिकअप संख्या जेएच 19 ई 9986 में एक मवेशी तस्कर नौ गोवंशीय पशुओं को लादकर गुमला की ओर पशुओं की तस्करी के लिए जा रहा है. सूचना मिलते ही रायडीह थाना के सामने बैरिकेटिंग लगाया गया और जांच अभियान चलाया जाने लगा. तभी कुछ देर में उक्त पिकअप चेक पोस्ट के पास पहुंची व पुलिस को देखकर बैरिकेटिंग तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर भलमंडा के समीप पिकअप वाहन को पकड़ा. वाहन की जांच की गयी, तो पिकअप वाहन में नौ अवैध गोवंशीय पशु लदे हुए थे. पुलिस ने वाहन सहित गोवंशीय पशुओं को जब्त किया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तस्कर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए रविवार को उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है