गुमला. झारखंड राज्य एएनएम/जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ गुमला ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया गया. सचिव भूषण कुमार ने कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग झारखंड रांची द्वारा एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (नियमित भर्ती) के लिए नौ जुलाई को विज्ञापन निकाला गया था, जिसमें परिशिष्ट 13 में अनुभव व स्वच्छता प्रमाण पत्र, सिविल सर्जन गुमला के हस्ताक्षर से निर्गत किया जाना था. लेकिन अब तक निर्गत सही तरीके से नहीं किया गया. सिविल सर्जन गुमला से इस बारे में वार्ता हुई थी. लेकिन समय पर निर्गत नहीं किया गया. जिले के सुदूर प्रखंडों से अनुबंध में कार्यरत एक अगस्त 2025 से प्रतिदिन सिविल सर्जन कार्यालय में निर्गत कराने आती थी. लेकिन त्रुटिपूर्ण निर्गत किया जा रहा था. उल्लेख करना है कि डीपीएम गुमला द्वारा जान-बूझ कर समय पर अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा था, जिससे अनुबंधकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को स्वतः स्फूर्त जिले के सैकड़ों अनुबंध एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर घेराव व डीपीएम के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद सिविल सर्जन गुमला से वार्ता हुई और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि देर रात तक भी सभी को अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. इसके आधार पर घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया गया. इसमें मुख्य रूप से झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव भूषण कुमार, राज्याध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, रामनरेश सिंह, जीत वाहन उरांव, मुरारी प्रसाद सिंह, विकास कुमार, रघुनंदन वैद्य, एएनएम कर्मचारी संघ राज्य कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी, प्रदेश महासचिव वीणा कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रेमा संगीता बाड़ा, कलावती कुजूर, सुनीता कच्छप, आतेन टूटी, जिला सचिव मंजूषा लकड़ा, विनिता कुमारी, रैनी कुमारी असुर, सुनीता कुमारी, उपासना टोप्पो, नूतन किंडो, जेरेलदीना किंडो, शकुंतला एक्का, रीना तिर्की, आरती कुमारी, सुशीला कुमारी, पूनम भगत, आशा कुमारी आदि सक्रिय रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

