गुमला. गुमला पुलिस ने झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला से दो सीसीटीवी मॉनिटर की चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मॉनिटर चोरी के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें आंबेडकर नगर भुइयां मोहल्ला निवासी अशफाक खान उर्फ गुड्डू व सुमित कुमार शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को पत्र प्रेषित कर सीसीटीवी के दो मॉनिटर चोरी होने की जानकारी दी गयी थी. इसके आलोक में कांड दर्ज किया गया. इसके बाद टीम का गठन कर छापामारी व अनुसंधान के रिपोर्ट के आधार पर सुमित कुमार को हिरासत में लिया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके घर से सीसीटीवी मॉनिटर बरामद किया गया. वहीं इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त अशफाक खान को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. उसके घर से एक सीसीटीवी मॉनिटर बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि अशफाक खान उर्फ गुड्डू पूर्व में भी गुमला थाना से चोरी के केस में जेल जा चुका हैं. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, पुअनि अखिलेश कुमार ठाकुर, सअनि सुनील कुमार, आरक्षी सुदीप टोप्पो, आरक्षी समीर अंसारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है